गिरिडीह: जिला परिषद के सभागार में गुरुवार को जिला परिषद की बैठक संपन्न हुई. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बगोदर से माले विधायक विनोद सिंह भी मौजूद थे.
इस बैठक में सदस्यों ने अपनी समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा. सदस्यों ने कहा कि उनकी शिकायतों पर जब कोई कार्रवाई होती है तो इसकी सूचना शिकायत करने वाले सदस्यों को भी मिलनी चाहिए.
मौके पर जिला परिषद से संबंधित कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने दायित्व का निर्वाह ईमानदारी पूर्वक करें. हम जनता के वोटों पर चुनकर आते हैं, इसलिए जनता का काम सर्वोपरि होना चाहिए. मंत्करी ने कहा कि विकास के काम में हेमंत सरकार सदैव आपके साथ है.
ये भी देखें-नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कोलकाता का बांगुर एवेन्यू है स्वच्छता की मिसाल
वहीं, माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि लगातार जिला परिषद की बैठक होती तो जरूर है और इनमें मुद्दे भी उठाए जाते हैं पर उन मुद्दों का समाधान बहुत कम हो पाता है. हमारा प्रयास रहेगा कि जितने भी मुद्दे आए हैं उन मुद्दों का समाधान हो, ताकि भविष्य में पुरानी परेशानी बरकरार न रहे. इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो, उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान समेत तमाम जिला परिषद सदस्य और अधिकारी मौजूद थे.