गिरीडीहः देश में कोरोना महामारी को लेकर किये गए लॉकडाउन और बचाव को लेकर प्रखंड स्तर पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इसे लेकर गुरूवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने डुमरी अनुमंडल कार्यालय के सभागार में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा, एसडीएम प्रेमलता मुर्मु, एसडीपीओ नीरज सिंह के अलावा अनुमंडल स्तरीय और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
इस दौरान शिक्षा मंत्री और उपायुक्त ने एक-एक कर संबंधित अधिकारियों से पीडीएस, क्वॉरंटाइन सेंटर, दीदी किचेन, मुख्यमंत्री दाल भात योजना के संचालन और इससे लाभान्वित हो रहे लाभुकों की संख्या के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सरकार की ओर से दिए जा रहे अनाजों की मात्रा और इसके लिए लाभुकों को किन योजनाओं से मिल रहे अनाज का कितनी राशि का भुगतान करना है. इसकी जानकारी लाभुकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उपायुक्त ने आपूर्ति पदाधिकारी को वैसे लोगों जिन्हे अभी तक राशन नहीं मिल रहा है उससे ऑनलाईन आवेदन करवाकर नन पीडीएस के तहत राशन देने का भी निर्देश दिया.
दीदी किचन-दाल भात केंद्र का लिया जायजा
बैठक के बाद मंत्री सहित सभी पदाधिकारी जोलहाडीह आंगनबाड़ी केंद्र, इसरी उत्तरी पंचायत के सामुदायिक भवन में चल रहे दीदी किचेन, जोलहाडीह स्थित एक पीडीएस दूकान, ईसरी बाजार में संचालित दाल भात योजना, बलथरिया क्वारंटाईन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री और उपायुक्त ने पीडीएस दूकान में राशन लेने आये लाभुकों से मिलने वाले अनाज की मात्रा की जानकारी ली और दूकान के संचालक को सही मात्रा में अनाज बांटने का निर्देश दिया. दाल भात योजना केंद्र में उपायुक्त ने उसके संचालकों से खाना की गुणवत्ता के संबंध में पूछताछ की और किसी लाभुक से खाने के एवज में राशि नहीं लेने का निर्देश दिया. इसके बाद उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारी बलथरिया क्वॉरंटाइन सेंटर पहुंचे और वहां क्वॉरंटाइन में रह रहे लोगों से स्वास्थ्य की जानकारी ली और केन्द्र में मिल रहे सुविधाओं के संबंध में पुछताछ की और साथ चल रहे डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
सभी करें अपने दायित्व का निर्वहन: मंत्री