गिरिडीह: विष्णुगढ़ प्रखंड का चार पंचायत, कोडरमा लोकसभा और बगोदर विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. इन पंचायतों में एक बरांय पंचायत है, जहां की सड़क पूरी तरह से जर्जर है. सड़क की बदहाल स्थिति के कारण ग्रामीणों को होने वाली परेशानियों के मद्देनजर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने सड़क की मरम्मत के लिए पहल की है. इसे लेकर उन्होंने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को पत्र लिखकर सड़क की मरम्मत करने का आग्रह किया है.
इसे भी पढ़ें:सिस्टम का गजब खेल! कहीं पूल बनी तो सड़क नहीं-कहीं ब्रिज है तो रोड नहीं, आंदोलन की तैयारी में ग्रामीण
सड़क मरम्मत के लिए मंत्री ने पत्र में क्या लिखा:सड़क की बदहाल स्थिति में सुधार के लिए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि 11 साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के तहत ग्रामीण कार्य विभाग, हजारीबाग प्रमंडल के द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया था. वर्तमान समय में सड़क बदहाल स्थिति में है.
ग्रामीणों ने भी की तत्काल मरम्मत की मांग: स्थानीय सांसद के द्वारा सड़क मरम्मत के लिए की गई पहल से ग्रामीणों में आस जगी है. बरांय के मुखिया राजेंद्र मंडल ने बताया कि सांसद सह मंत्री के द्वारा सड़क मरम्मत के लिए की गई पहल सराहनीय है. बदहाल सड़क पर ग्रामीणों ने भी आपत्ति जताते हुए सड़क की तत्काल मरम्मत किए जाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि हल्की सी बारिश होने पर भी सड़क की स्थिति नारकीय हो जाती है. सड़क पर निकले गड्ढों में पानी भरने से न सिर्फ आवागमन करने में परेशानी होती है बल्कि सड़क दुर्घटना की भी प्रबल संभावना बनी रहती है.
दो प्रखंडों को जोड़ती है यह सड़क: बरांय पंचायत की जर्जर सड़क बगोदर और विष्णुगढ़ प्रखंड के कई गांवों को जोड़ती है. बगोदर-हजारीबाग एनएच 100 के हरिहरधाम मेन गेट से होकर बरांय जाया जाता है. यह सड़क आगे चलकर बनासो-गोमिया मुख्य सड़क से भी मिलती है. इस बीच यह सड़क अचलजामु, करगालो, सिमरिया आदि गांवों तक भी जाती है. इस सड़क से रोजाना सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है.
ग्रामीण विकास मंत्री के एक्शन का इंतजार: राज्य मंत्री के आग्रह पर ग्रामीण विकास मंत्री कितनी गंभीरता दिखाते हैं और बदहाल सड़क की मरम्मती कब तक होती है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा लेकिन, इतना जरूर है कि सड़क की बदहाल स्थिति में तत्काल सुधार नहीं हुआ तो अन्य सालों की तरह इस साल भी ग्रामीणों को इस सड़क से आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.