गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत केसवारी पंचायत के मंझलाडीह गांव के ग्रामीणों को इस लॉकडाउन की संकट की घड़ी में एक ओर झटका लगा है. करंट से गांव में लाखों के बिजली उपकरण नष्ट हो गए. दरअसल, शनिवार को बिजली के हाइटेंशन तार गिरने से तबाही मच गई. इससे लाखों रूपए के बिजली उपकरण नष्ट हो गए. बताया जाता है कि बिजली तार गिरने से घरों में करंट प्रवाहित होने लगा. जिससे गांव के लगभग 75 से 80 घरों के बिजली उपकरण नष्ट हो गए.
गिरीडीह में हाइटेंशन तार गिरने से गांव में मची तबाही, लाखों के बिजली उपकरण नष्ट - गिरीडीह न्यूज
गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत केसवारी पंचायत के मंझलाडीह गांव के ग्रामीणों को इस लॉकडाउन की संकट की घड़ी में एक ओर झटका लगा है. करंट से गांव में लाखों के बिजली उपकरण नष्ट हो गए.
![गिरीडीह में हाइटेंशन तार गिरने से गांव में मची तबाही, लाखों के बिजली उपकरण नष्ट Millions of power equipment destroyed due to the fall of the tension wire in Giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6939482-554-6939482-1587820513565.jpg)
हाइटेंशन तार गिरने से गांव में मची तबाही
देखें पूरी खबर
नष्ट हुए बिजली उपकरणों में बिजली के मीटर, टीवी, फ्रीज, पंखा आदि उपकरण शामिल हैं. घटना की सूचना बिजली विभाग को दिए जाने के बाद बिजली काटी गई. बताया जाता है कि हाइटेंशन तार टूटकर गांव के एलटी तार के संपर्क में आ गया. इससे घरों में बिजली प्रवाहित हो गई थी. ग्रामीणों ने क्षतिपूर्ति की भरपाई करने की मांग की है. बताया जाता है कि इस घटना में एक परिवार का पुआल भी जलकर राख हो गया.
Last Updated : Apr 26, 2020, 4:30 PM IST