गिरिडीह: बगोदर स्थित विवाह भवन में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक का नेतृत्व जिप सदस्य गजेंद्र महतो ने किया. इस बैठक में महानगरों में फंसे प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद क्वॉरेंटाइन करने के पर चर्चा की गई.
बता दें कि प्रवासी मजदूरों की वापसी की प्रक्रिया शुरू होने पर जहां खुशी जताई गई, वहीं उनके लिए क्वॉरेंटाइन की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई. बताया जा रहा है कि मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधियों की हुई बैठक में कहा गया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रवासी मजदूरों को हर हाल में क्वॉरेंटाइन कराया जाएगा. क्वॉरेंटाइन में मजदूरों के लिए जहां सरकारी स्तर पर किसी चीज की कमी होने पर निजी खर्च से पंचायत प्रतिनिधियों के जरिए पूरा करने का निर्णय लिया गया.