गिरीडीह: गावां प्रखंड अंतर्गत बादीडीह पंचायत में बुधवार को प्रवासी मजदूरों ने हंगामा किया. यह हंगामा राशन न मिलने और मुखिया प्रतिनिधि की तरफ से सभी को बीडीओ के पास जाने को लेकर किया गया. इस हंगामे के बाद सचिवालय में हो रहा राशन वितरण बंदकर दिया गया.
राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत
इसे लेकर मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन के समय आए प्रवासी मजदूरों को लाभ पहुंचाने के लिए झारखंड सरकार की तरफ से प्रति व्यक्ति को पांच किलो राशन मुहैया कराने को कहा गया था. इसे देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी की तरफ से बादीडीह पंचायत में भी राशन मुहैया करवाया गया था, मगर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव ने लिस्ट में उन लोगों का नाम हटाकर अपने शुभचिंतकों का नाम जोड़ दिया.