झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हरियाणा का अधेड़ झारखंड की नाबालिग से करने जा रहा था शादी, पुलिस की दबिश के बाद हुआ फरार, दलाल गिरफ्तार

गिरिडीह में एक बार फिर ऐसा सामला सामने आया है जहां दूसरे राज्य के अधेड़ की शादी झारखंड की नाबालिग बेटी से की जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

man from Haryana was going to marry minor
man from Haryana was going to marry minor

By

Published : Jun 17, 2023, 12:15 PM IST

गिरिडीह: शुक्रवार को राजस्थान के कुछ लोग मुफ्फसिल थाना इलाके के एक गांव की गरीब लड़की का शादी के लिए सौदा कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अब इसी तरह का एक और मामला सामने आया है, जिसमें हरियाणा से आए अधेड़ ने नाबालिग से शादी करने की कोशिश की है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. हालांकि दूल्हा मौके से फरार हो गया है.

ये भी पढ़ें:झारखंड की बिटिया को खरीदने आया परदेसी दूल्हा, शादी से पहले पहुंचा हवालात, हिरासत में आधा दर्जन लोग

जानकारी के अनुसार, मुफ्फसिल थाना इलाके में देर शाम यह सूचना मिली कि एक 13 साल की बच्ची की शादी हरियाणा के 45 साल के व्यक्ति के साथ करायी जा रही है. सूचना पर शुक्रवार की रात बाल संरक्षण की टीम भोरंगडीहा के इलाके में पहुंची. यहां पर बच्ची को लेकर उसका परिवार और हरियाणा का दूल्हा भागने में सफल रहा. लेकिन हरियाणा का दलाल पकड़ा गया. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

इससे पहले शुक्रवार को ही कुछ लोग नाबालिग लड़की के साथ शादी रचाने के बाद उसे अपने साथ राजस्थान ले जाने की तैयारी में थे. पूरे मामले से जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को अवगत कराया गया. जिसके बाद डीसी ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिए. इसके साथ ही साथ सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान से संपर्क किया गया और कार्रवाई की गई. इसमें पुलिस ने छापा मारकर राजस्थान के पांच लोगों के साथ कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. यहां इनलोगों के पास से 60 हजार रुपए नगद, कपड़ा, मिठाई बरामद किया गया.

दोनों मामले में एफआईआर:इधर इन दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों में हरियाणा का बलवान नामक व्यक्ति और फूलची भरकट्टा का बद्री रजक ही दलाली का काम कर रहा था. गिरफ्तार लोगों में राजस्थान के शिकर निवासी दूल्हा परमेश्वर अलेड़िया, दूल्हे का भाई गोवर्धन कुमार, भतीजा विकास अलेड़िया, पड़ोसी मनोहर लाल, गिरिडीह के फूलची भरकट्टा निवासी दलाल बद्री रजक, चार पहिया का चालक आनंद कुमार और हरियाणा निवासी दलाल बलवान शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details