गिरिडीह: जिले के उत्कृष्ट विद्यालय सर जेसी बालिका उच्च विद्यालय में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सबसे पहले विद्यालय की छात्राओं ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत अलग-अलग संस्कृति और वेशभूषा के साथ एकीकृत भारत की तस्वीर लेकर शहर का भ्रमण किया. इस दौरान बच्चियों द्वारा मेरा देश मेरी शान, मेरा देश मेरी जान, मेरा देश मेरा अभिमान जैसे नारे लगाए. यहां के बाद विद्यालय रंगमंच पर वीरगाथा पर आधारित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, शिक्षक अख्तर अंसारी, संध्या संथालिया ने संयुक्त रूप से किया.
ये भी पढ़ें:गिरिडीह में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी आयोजित, डीसी ने दी डिजिटल डिटॉक्स अपनाने की सलाह
शहादत को दी गई श्रद्धांजलि: कार्यक्रम में छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया इसके साथ ही दिल तक उतरने वाली कविताएं और गीत गाकर वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि दी. यहां नाटक का भी मंचन हुआ, तो भारत के वीर सपूतों के सम्मान में उनके स्वाभिमान को बढ़ाने में एक से बढ़कर एक भाषणों के साथ विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को बहुत ही आकर्षक बना दिया. विद्यार्थियों के द्वारा वीरता पर आधारित रंगोली और पोस्टर्स भी बनाये जिसकी प्रदर्शनी भी की गई.