झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः उग्रवाद प्रभावित इलाके में मदद का प्रयास, गांव-गांव पहुंच रहे हैं संस्था के लोग - गिरिडीह के उग्रवाद क्षेत्र में लोगों की मदद कर रही संस्था

गिरिडीह के उग्रवाद इलाके में लोगों की परेशानी की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसका असर देखने को मिल रहा है. डुमरी के सुदूरवर्ती गांव में गरीबों की सहायता के लिए दीपक फाउंडेशन लगातार प्रयासरत है. फाउंडेशन की टीम ने उग्रवाद प्रभावित ग्रामीण इलाकों में जाकर महिला और बच्चों का इलाज कर दवाइयां दे रहा है.

member of foundations helping needy people in giridih
महिलाओं की मदद करते लोग

By

Published : May 20, 2020, 8:20 PM IST

गिरिडीहः लॉकडाउन के दौरान गिरिडीह के उग्रवाद प्रभावित खासकर पारसनाथ की तलहटी में रहनेवाले लोगों की परेशानी को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया था. इसके बाद सुदूरवर्ती इलाके के लोगों तक राहत पहुंचाने का काम शुरु किया गया है.

और पढ़ें- हिंदपीढ़ी के रक्षक की दर्द भरी दास्तान, घर-बार छोड़कर कर रहे थे ड्यूटी, लोगों ने किया घायल

महिला और शिशुओं को मदद

इसी तरह का मानवीय काम दीपक फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है. लॉकडाउन 4.0 में कोरोना महामारी के संक्रमण का खतरा कम होने की संभावना है. लेकिन दैनिक मजदूरी पर जीवित रहने वालों के लिए परेशानी बढ़ गई है. लॉकडाउन के कारण इनकी आजीविका खत्म हो गई है और इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने लगी है. ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए कई एनजीओ और अन्य संगठन सहायता के लिए आगे आ रहें हैं.

दीपक फाउंडेशन डुमरी के सुदूरवर्ती गांव में गरीबों की सहायता कर रहा है. फाउंडेशन की टीम उग्रवाद प्रभावित ग्रामीण इलाकों में जाकर महिला और बच्चों का इलाज कर दवाइयां दे रही है. लोगों को लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है. इसके अलावा फाउंडेशन की टीम जरूरतमंद लोगों के बीच सूखे राशन किट का वितरण भी कर रहा है. मंगलवार को फाउंडेशन की टीम ने प्रखंड के पोरैया, परसाबेंडा, जामतारा, करहरीटांड़, हरिजन टोला आदि में 100 गरीब परिवारों के बीच सूखे राशन किट, मास्क और साबुन का वितरण किया. सूखे राशन किट में चावल, आटा, दाल, चीनी, तेल शामिल है. बता दें कि दीपक फाउंडेशन डुमरी रेफरल अस्पताल में मातृ-शिशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details