गिरिडीह : कोयला उद्योग में होने वाले हड़ताल को लेकर श्रमिक यूनियनों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही इन संगठनों ने तैयारी की समीक्षा भी की है. कोयला उद्योग में होने वाले हड़ताल को लेकर संयुक्त मोर्चा ( यूनियन) की एक बैठक सीसीएल रेस्ट हाउस बनियाडीह में हुई. बैठक में मजदूर संगठन एटक, इंटक, बीएमएस, एचएमएस,सीटू, झाकोमयू, ने 5 सूत्री मांगों को लेकर 2 से 4 जुलाई तक तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है.
मजदूर नेता एनपी सिंह बुल्लू ने कहा कि 18 जून को कोलियरी एरिया व हेडक्वार्टर के सामने विरोध- प्रदर्शन करते हुए हड़ताल की नोटिस दिया जाएगा. 18 जून को होने वाले कोयला खदानों के ऑक्शन पर रोक लगाने की मांग भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने कोयला उद्योग को प्राइवेट मालिकों से छीनकर राष्ट्रीयकरण कर मजदूरों को हक दिलाया था.