गिरिडीहः बगोदर में प्रखंड 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई, जिसमें सरकार द्वारा संचालित विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई.
समिति ने बैठक में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को कैसे दिया जाय, साथ ही विकास का कार्य नियम संगत तरीके से धरातल पर कैसे उतारा जाए उसपर चर्चा की. इसके अलावा कई मामलों की जांच के लिए कमेटी का गठन करने पर भी जोर दिया गया.
इसे भी पढ़ें:-शादीशुदा लड़की ने पति को छोड़ दोबारा की शादी, गांव वालों की मौजूदगी में हुए सात फेरे
20 सूत्री कार्यान्वयन समिति ने बिजली, पानी की समस्या को दूर करने के साथ - साथ अधूरे पड़े विकास योजनाओं को पूरा करने पर जोर दिया. बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष दुर्गेश कुमार, बीडीओ रविंद्र कुमार, सीओ आशुतोष कुमार ओझा, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले आधिकारियों से स्पस्टीकरण मांगने का भी निर्णय लिया गया.