गिरिडीहः स्टेशन रोड में रेलवे ओवरब्रिज और वेंडिंग जोन निर्माण के मुद्दे को लेकर शनिवार को आसनसोल डिवीजनल प्रबंधक, पूर्वी रेलवे मुकेश कुमार मीणा, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी पहुंचे. यहां विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और अन्य पदाधिकारियों संग बैठक की.
गिरिडीह: रेलवे ओवरब्रिज और वेंडिंग जोन को लेकर हुई बैठक, अधिकारियों संग एमपी-एमएलए रहे मौजूद - वेंडरों को शिफ्ट करने का निर्णय
रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे के अधिकारी गिरिडीह पहुंचे. यहां एमपी और एमएलए के साथ बैठक की. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल में लुट रही आम लोगों की कमाई, जनता मांगे महंगाई से रिहाई
बैठक में स्टेशन रोड से झरियागादी को जोड़ने के लिए आरओबी के निर्माण में राज्य सरकार की 50 फीसदी हिस्सेदारी के लिए सरकार की ओर से विधायक प्रयास करेंगे. बैठक में 15 दिनों के अंदर अनुमानित लागत का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजने की बात कही गई. वहीं अंटा बंगला में 2 एकड़ 40 डिसमिल जमीन गिरिडीह नगर निगम को लीज पर देने की सहमति बनी. इस जमीन पर मार्केट, वेंडिंग जोन बनाकर गांधी चौक और बड़ा चौक में लगने वाले सारे वेंडरों को शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह के अलावा कई लोग मौजूद थे.