झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः कोरोना संदिग्धों की जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा, अभी 10 से 12 भेजे जा रहे सैम्पल - कोरोना वायरस नवीनतम समाचार

झारखंड मे कोरोना वायरस को लेकर सरकार और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. गिरिडीह में भी इससे निपटने के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं.

कोरोना संदिग्धों की जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा
कोरोना संदिग्धों

By

Published : Apr 10, 2020, 4:44 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 5:24 PM IST

गिरिडीहःकोविड 19 के खिलाफ चल रहे अभियान को गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा पूरी गति दी गयी है. क्वारेंटाइन में रखे गए संदिग्धों के स्वास्थ्य पर पूरी निगरानी रखी जा रही है. वहीं आइसोलेशन में रखे गए संदिग्धों के स्वास्थ्य पर भी निगाह रखी जा रही है. अभी तक जिले के 32 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. सभी रिपोर्ट नेगेटिव हैं.

कोरोना संदिग्धों की जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा.

इस बीच गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि अभी प्रत्येक दिन 10 से 12 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. अब इसकी संख्या बढ़ायी जाएगी. इसे लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया है.

अस्पताल को किया गया सेनेटाइज्ड

इधर डीसी के निर्देश पर जीटी रोड में अवस्थित व कोविड 19 अस्पताल के लिए नामित मीणा जनरल अस्पताल को डुमरी कृषि विभाग द्वारा सेनेटाइज्ड किया गया. डुमरी के क्वारेंटाइन सेंटर को भी सेनिटाइज्ड किया गया.

Last Updated : Apr 10, 2020, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details