गिरिडीहः देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना का मामला बढ़ रहा है. इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यों को निर्देश जारी किया है. इसे देखते हुए गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने भी जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी किया.
कोरोना पर डीसी सख्त, मास्क चेकिंग के साथ-साथ टेस्टिंग को भी दी गई गति
कोरोना का प्रभाव बढ़ा तो प्रशासन भी सख्त हो गए है. गिरिडीह के डीसी ने मास्क को लेकर कड़ा निर्देश जारी किया है. इसके बाद शहर में मास्क की चेकिंग बढ़ाई गई है. वहीं कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी टेस्टिंग को तेज कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में एक की मौत, रांची में एक कंपनी में करता था काम
डीसी के निर्देश पर जगह-जगह मास्क जांच अभियान चलाया गया. नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में बाइक चालकों, कार सवार लोगों के अलावा भारी वाहनों के चालकों को भी रोककर मास्क पहनने को कहा गया. थाना प्रभारी ने साफ कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन सभी को करना है. घर से निकलते वक्त मास्क पहनना सभी के लिए जरूरी है. मास्क पहनने से कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो जाता है. उन्होंने कहा कि आज लोगों को चेतावनी दी गई है, कल से अगर कोई मास्क पहने बगैर पाए तो उनपर सख्त कार्यवाई की जाएगी. इधर बेंगाबाद बिरनी में भी मास्क की चेकिंग की गई है.
सदर अस्पताल में नो-इंट्री
दूसरी ओर सदर अस्पताल ने बगैर मास्क के नो-इंट्री कर दिया गया है. इसे लेकर मुख्य द्वार पर बैनर भी चिपका दिया गया है. वहीं हर आने वाले की जांच की जा रही है. गिरिडीह के सिविल सर्जन डॉ. सिद्धार्थ सान्याल ने शुक्रवार की देर शाम कहा कि हर रोज एक हजार लोगों की जांच की जा रही है. सीएस ने बताया कि जिला के कोरोना का एक भी मरीज नहीं है, लोग सावधानी बरतें.