झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में बच्चा सहित विवाहिता लापता, परिजनों ने थाने में की अपहरण की शिकायत - अपहरण का मामला दर्ज

गिरिडीह में बस पड़ाव के पास से एक विवाहिता अपने बच्चे के साथ लापता हो गई. इस मामले में महिला के परिजनों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Married woman with child missing in Giridih
विवाहिता लापता

By

Published : Jan 25, 2021, 2:15 AM IST

गिरिडीह: शहर केबस पड़ाव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास से एक विवाहिता अपने बच्चे के साथ लापता हो गई. घटना के बाद विवाहिता के परिजनों ने जिले के भरकट्टा के रहने वाले एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है. फिलहाल नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

थाने में दिए गए आवेदन में भरकट्टा स्थित फुलची के रहने वाले बालेश्वर रजक ने अपनी बेटी के अपहरण का आरोप भरकट्टा निवासी सुरेंद्र तुरी नाम के एक युवक पर लगाया है. उनका कहना है कि उनकी बेटी प्रीति की शादी पीरटांड़ थाना क्षेत्र के घाटाडीह में हुई है, 22 जनवरी को प्रीति अपनी गोतनी के साथ गिरिडीह डॉक्टर के पास आई थी, इसी दौरान आरोपी युवक ने अपने सहयोगियों के साथ उनकी बेटी और बच्चे का अपहरण कर लिया. विवाहिता के माता पिता ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी बेटी का कोई सुराग नहीं मिला और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है, आरोपी सुरेंद्र तुरी के मोबाइल पर फोन कर पूछा गया तो उसने प्रीति और उसके बच्चे को मधुपुर में छोड़ने की बात कही, वहीं पुलिस को सूचना देने पर दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी गई, लेकिन जब बेटी और नाती की कुछ पता नहीं चला तो थाने में शिकायत की गई.

इसे भी पढे़ं: रिश्ता शर्मसारः तीन महीने पहले रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म, महिला ने दर्ज की शिकायत

मामले पर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने कहा कि गायब महिला के परिजनों ने आवेदन दिया है, जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि विवाहिता गिरिडीह से गायब नहीं हुई है, वह घर से गिरिडीह जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन गिरिडीह आई ही नहीं है. उन्होंने इस मामले के पीछे प्रेम प्रसंग की भी आशंका जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details