बगोदर, गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र की एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. मृतका का नाम पूजा देवी है. उसकी ससुराल सरिया के चौधरीडीह में थी. घटना की सूचना मिलते ही सरिया पुलिस ने सोमवार को शव को बरामद कर लिया है. पोस्टमार्टम के लिए शव को गिरिडीह भेज दिया गया है. दूसरी ओर मायके वालों ने दहेज के लिए साजिश के तहत पूजा की हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. महिला की मौत के कारणों की पुलिस पड़ताल कर रही है.
गिरिडीह में विवाहिता की मौत, पुलिस ने ससुरालवालों को किया गिरफ्तार - woman died in Giridih
गिरिडीह में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही सरिया पुलिस ने शव को बरामद कर कर छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का धरना, कहा- मोदी सरकार में न देश सुरक्षित न ही आम लोग
मृतका के मायके वालों के अनुसार दो साल पूर्व संजीत साव के साथ बेटी की शादी की गई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ससुराल वालों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता रहा है. इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर आर एन चौधरी ने बताया कि मायके वालों ने दहेज के लिए पूजा की हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी पति, सास और ससुर को गिरफ्तार किया है.