गिरिडीह: एक विवाहिता ने जान देने की कोशिश की है. आत्महत्या के प्रयास के बाद से युवती की तबियत बिगड़ गई और वह सदर अस्पताल के आइसीयू में इलाजरत है. उसके परिजन इसके पीछे दुष्कर्म की घटना को कारण बता रहे हैं. यह मामला डुमरी थाना इलाके के एक गांव का है. पीड़िता के ससुर और मायकेवालों का कहना है कि शनिवार की दोपहर 25 वर्षीय विवाहिता के साथ गांव के एक युवक ने दुष्कर्म किया. इस घटना की जानकारी उन्हें भी मिली. घटना के बाद पीड़िता घर में गुमसुम रहने लगी. परिजनों ने बताया कि उन्होंने रात भर पीड़िता पर नजर बनाए रखी. लेकिन सुबह में उसने आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि इसी दौरान परिजनों की नजर उसपर पड़ गए और उसे सदर अस्पताल लाया गया.
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: दो दलित नाबालिग से गैंगरेप, अगवा कर एक हफ्ते तक करते रहे दुष्कर्म
घरवालों ने बताया कि युवती का पति दूसरे प्रदेश में काम करता है. पिछले कई माह से वह गांव वापस नहीं लौटा है. कहा कि इस घटना की सूचना पीड़िता के पति को दे दी गई है. सूचना पाकर वह वापस आ रहा है. इधर पुलिस ने बताया कि एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या के प्रयास की सूचना मिली है. विवाहिता का इलाज अस्पताल में चल रहा हैं. पदाधिकारी विवाहिता का बयान लेंगे इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
बाल सुधार गृह भेजी गई नाबालिग:दूसरी तरफ गावां थाना इलाके की एक नाबालिग लड़की को बाल सुधार गृह भेजा गया है. दरअसल क्षेत्र की उक्त नाबालिग लड़की ने दो दिनों पूर्व गावां थाना क्षेत्र में अवस्थित बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष काफी हंगामा किया था. इस दौरान लड़की ने एक युवक पर काफी गंभीर आरोप भी लगायी थी. मामला थाने तक पहुंचा. लड़की के परिजन थाने नहीं पहुंचे. इसके बाद लड़की को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. यहां लड़की की काउंसलिंग की गई और बाद में उसे बाल सुधार गृह देवघर भेज दिया गया. हालांकि यह साफ नहीं किया गया कि लड़की को बाल सुधार गृह क्यों भेजा गया.