गिरिडीहः जिले के गांडेय थाना क्षेत्र से उत्तर प्रदेश शादी कर गयी एक विवाहिता का कोई पता नहीं मिलने से परिजन काफी परेशान हैं. युवती के परिजनों ने शक के आधार पर गांडेय थाना में आवेदन देकर मामले की जांच पड़ताल की मांग की है. युवती के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या की शंका जाहिर करते हुए थाने में मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.
एक साल पूर्व हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार पहरीडीह निवासी इसराइल अंसारी ने एक साल पहले गरीबी के कारण अपनी बेटी लाल बानो की शादी उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नजीबाबाद थाने के सोहानपुर निवासी अब्दुल समद के बेटे मो. शादाब हुसैन के साथ की थी. शादाब के एक भाई की शादी पूर्व में ही फुलजोरी निवासी गोला मियां की बेटी अफसाना के साथ हुई थी. अफसाना एवं गोला मियां के कहने पर ही इसराइल अंसारी ने विश्वास जताते हुए अपनी बेटी की शादी शादाब से कर दी.
शादी के बाद लाल बानो अपने ससुराल बिजनौर चली गई. शुरुआती दौर में लाल बानो अपने परिजनों से फोन पर बात चीत करती थी. मगर परिजनों ने बताया कि बीते चार माह से उनकी बात बेटी के साथ नहीं हो रही थी.
अंतिम बार मार्च 2020 में उनकी बेटी ने फोन पर बात की थी और परिजनों को बताया था कि ससुराल वाले उसे दिल्ली लेकर जा रहे हैं. इसके बाद इसराइल अंसारी ने कई बार अपनी बेटी और उसके ससुराल वालों से बात करने का प्रयास किया मगर बात नहीं हो पाई.
17 अगस्त को मृत्यु होने की दी गयी खबर