गिरिडीह: झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके में भाकपा माओवादियों ने सरकार के खिलाफ जमकर पोस्टरबाजी की है. बुधवार की रात माओवादियों ने झारखंड के सीमावर्ती बिहार राज्य के जमुआ में पोस्टर चिपकाया है. साथ ही गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के हरकुंड गांव में भी पोस्टरबाजी की गई है.
माओवादियों के चिपकाए पोस्टर में राज्य के सीमावर्ती इलाकों की पुलिस मुखबिर को चिन्हित कर रही है. माओवादियों के चिपकाए पोस्टर में लिखा गया है कि 'जान बचाना है तो पार्टी के समक्ष आत्मसमर्पण करें या सजा लेने के लिए तैयार रहें' साथ ही गरीब जनता को नक्सली बताकर फंसाने वाले नेता-मंत्री जवाब दो. भाकपा माओवादियों ने जंगल के किनारे बसे तमाम ग्रामीणों से अपील है किया है कि वे हरा पेड़ लकड़ी नहीं काटे, वर्ना परिणाम बूरा होगा. इस तरह के नारों और स्लोग्न लिखकर भाकपा माओवादी ने सीमावर्ती क्षेत्र के कई गांवों में चिपकाया है.