झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बगोदर में शिवलिंगाकार मंदिर की भरमार, हरिहरधाम के तर्ज पर बने हैं कई मंदिर - Famous Shiva Temple Harihardham

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड क्षेत्र का प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम जो पश्चिम बंगाल निवासी स्व अमरनाथ मुखोपाध्याय ने मंदिर का निर्माण कराया है. मंदिर की विशेषता यह है कि मंदिर का आकार पूरी तरह से शिवलिंगाकार का है. इसी मंदिर के तर्ज पर बगोदर के अलग- अलग गांवों में शिवलिंगाकार शिव मंदिर बनाया गया है. भारी संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं.

Harihardham in giridih
हरिहरधाम शिव मंदिर

By

Published : Feb 22, 2020, 9:45 AM IST

गिरिडीहः बगोदर प्रखंड क्षेत्र का प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम है. पश्चिम बंगाल निवासी स्व अमरनाथ मुखोपाध्याय ने मंदिर का निर्माण कराया. मंदिर की विशेषता यह है कि मंदिर का आकार पूरी तरह से शिवलिंगाकार का है. मंदिर की ऊंचाई 65 फीट है और विशाल भू- भाग में यह फैला हुआ है. बगल से उतरवाहिनी जमुनिया नदी गुजरी है. इसी मंदिर के तर्ज पर बगोदर के अलग- अलग गांवों में शिवलिंगाकार शिव मंदिर बनाया गया है.

देखएं पूरी खबर

ये भी देखें-3 दिवसीय एक्सपो का आयोजन, 300 करोड़ से अधिक के व्यवसाय की उम्मीद

हरिहरधाम के तर्ज पर बने हैं कई मंदिर

इन गांवों में बना शिवलिंगाकार शिव मंदिर हरिहरधाम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है. मुंडरो प्रखंड में शिवशक्ति धाम शिवलिंगाकार शिव मंदिर बनाया गया है. प्रखंड के नावाडीह में विशेश्वर धाम, शिवलिंगाकार शिव मंदिर बनाया गया है. प्रखंड के विवेकनगर में नावाडीह शिव मंदिर, शिवलिंगाकार शिव मंदिर बनाया गया है. विवेकनगर में गुप्तनाथ धाम मंदिर बनाया गया है. मान्यता है कि यहां पर आकर आराधना करने पर हर मन्नत पूरी होती है. यही वजह है कि पूरे झारखंड से यहां लोग पहुंचते हैं. शिवरात्रि पर यहां खास महत्व होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details