गिरिडीहः बगोदर प्रखंड क्षेत्र का प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम है. पश्चिम बंगाल निवासी स्व अमरनाथ मुखोपाध्याय ने मंदिर का निर्माण कराया. मंदिर की विशेषता यह है कि मंदिर का आकार पूरी तरह से शिवलिंगाकार का है. मंदिर की ऊंचाई 65 फीट है और विशाल भू- भाग में यह फैला हुआ है. बगल से उतरवाहिनी जमुनिया नदी गुजरी है. इसी मंदिर के तर्ज पर बगोदर के अलग- अलग गांवों में शिवलिंगाकार शिव मंदिर बनाया गया है.
ये भी देखें-3 दिवसीय एक्सपो का आयोजन, 300 करोड़ से अधिक के व्यवसाय की उम्मीद
हरिहरधाम के तर्ज पर बने हैं कई मंदिर
इन गांवों में बना शिवलिंगाकार शिव मंदिर हरिहरधाम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है. मुंडरो प्रखंड में शिवशक्ति धाम शिवलिंगाकार शिव मंदिर बनाया गया है. प्रखंड के नावाडीह में विशेश्वर धाम, शिवलिंगाकार शिव मंदिर बनाया गया है. प्रखंड के विवेकनगर में नावाडीह शिव मंदिर, शिवलिंगाकार शिव मंदिर बनाया गया है. विवेकनगर में गुप्तनाथ धाम मंदिर बनाया गया है. मान्यता है कि यहां पर आकर आराधना करने पर हर मन्नत पूरी होती है. यही वजह है कि पूरे झारखंड से यहां लोग पहुंचते हैं. शिवरात्रि पर यहां खास महत्व होता है.