गांडेय,गिरिडीहः जिला के बेंगाबाद थाना की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई की. जिसमें थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से चोरी की छह बाइक बरामद की गई है. पुलिस टीम की ओर से बाइक चोर गिरोह में शामिल होने की संदेह पर कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस टीम हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
पुलिस का कसता शिकंजा
हालांकि पुलिस टीम की ओर से अभी इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट बताने से परहेज कर रही है. पुलिस के अनुसार कई अन्य स्थानों पर छापेमारी कर चोरी की अन्य बाइक बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं इस धंधे में शामिल लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.
दो दिन पूर्व बेंगाबाद पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया था. पूछताछ के क्रम में उन लोगों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई. छापामारी में पुलिस को सफलता हाथ लगी और चोरी की गयी छह बाइक बरामद की गई.