गिरिडीह:शनिवार को अलग-अलग तीन सड़क हादसे होने से बगोदर थानाक्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. पहली घटना जीटी रोड औंरा के पास की है. यहां अनियंत्रित एक कार ने ऑटो को ठोकर मार दिया. इससे ऑटो सवार एक व्यक्ति घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें-गुमला: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर
दूसरा हादसा बिहारो- तुकतुको के बीच हुआ है. यहां सड़क पर एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस बारात से वापस लौट रही थी. इससे दो- चार लोगों को चोट लगी है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया है.
वहीं, तीसरा हादसा बगोदर- विष्णुगढ़ मेन रोड के चौथा के पास हुआ है. बेकाबू कार नहर में गिर गई. इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों का अलग- अलग जगहों पर इलाज किया जा रहा है.