गिरिडीह: जिला के ताराटांड़ थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है (Road Accident in Giridih). बड़कीटांड के पास एक ऑटो और कार में भिड़ंत हो गई. इस घटना में 3 की मौत की खबर है. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायलों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें:गिरिडीह: नहाने के दौरान डूबे दो भाई, दोनों की मौत
Road Accident in Giridih: गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत - ताराटांड़ थाना प्रभारी विकास पासवान
गिरिडीह में भीषण सड़क दुर्घटना हुई (Road Accident in Giridih), जिसमें तीन की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दो वाहनों की टक्कर ये हादसा हुआ है.
कैसे हुआ हादसा:बताया जा रहा है कि धनबाद की तरफ से आ रही एक ऑटो गांडेय की तरफ जा रही थी. जबकि गिरिडीह की तरफ से एक कार धनबाद की ओर जा रही थी. इस बीच बड़कीटांड मोड़ के सामने दोनों वाहनों में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पर सवार सभी लोग जमीन पर आ गिरे, जिनमें महिला समेत 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जांच में जुटी पुलिस: हादसे की सूचना मिलते ही ताराटांड़ थाना प्रभारी विकास पासवान घटनास्थल पहुंचे. जिसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया है. वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल, पुलिस घायलों का बयान ले रही है.