झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih News: फलों के राजा का गिरा भाव, ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, दुकानदारों की है ये शिकायत - बगोदर में आम की कीमत क्या है

गिरिडीह के बगोदर में इस बार आम की उपलब्धता अधिक होने से आम के भाव गिर गए हैं. सप्लाई अधिक होने से डिमांड में भी कमी आई है.

Jharkhnad News
गिरिडीह में गिरा आमों का दाम

By

Published : Jun 26, 2023, 12:43 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: आम फलों का राजा है. इसका नाम सुनते ही जीभ में पानी आने लगता है. राजा का अलग भाव होता है. फलों के राजा आम का बाजारों में अलग भाव होता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. बाजारों में आम का भाव गिरा हुआ है. आम का दाम गिरने का ही परिणाम है कि गांव-देहात से शहर-बाजारों तक में मिनी लाउडस्पीकर लगाकर आम का दाम बताते हुए बिक्री की जा रही है.

ये भी पढ़ें:गिरिडीह: मछली पालन और आम बागवानी से बिरहोरों का होगा उत्थान, सरकारी स्तर पर हो रही पहल

20-45 रुपये प्रति किलो रेट:बगोदर बाजार की बात करें तब यहां 20 रुपये से लेकर 45 रुपये प्रति किलो तक आम की बिक्री हो रही है. दुकानों को तरह- तरह के आमों से भर दिया गया है. कीमत भी कम है, बावजूद इसके बिक्री नहीं होने का रोना दुकानदार रो रहे हैं. फल विक्रेता विश्वनाथ साहू बताते हैं कि 20 रुपये से 45 रुपये किलो तक आम बाजार में उपलब्ध है. कई दुकानदार आमों की बिक्री करते नजर आ रहे हैं. बावजूद आम की बिक्री वैसी नहीं हो रही है. बताते हैं कि बाजारों में उपलब्ध सभी तरह के आम बाहरी हैं.

गौरतलब है कि हिमसागर आम 20 से 25, लंगड़ा मालदा 25 से 30, बैगमपल्ली 30 से 40, गुलाब खास 30 से 40, तोतापुरी 20 से 30 रुपये प्रति किलो बाजार में बेचे जा रहे हैं. बताया कि वे पिछले 17 सालों से फल का व्यवसाय करते आ रहे हैं, लेकिन इस साल पहली बार आम की कीमत इतनी कम है. अधिक उपज होने के परिणामस्वरूप आम के दाम गिरे हुए हैं. भले ही फल दुकानदारों को कम रेट में आम बेचने पड़ रहे है लेकिन ग्राहकों के लिए यह अच्छी खबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details