बगोदर, गिरिडीह: सऊदी अरब में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों की सकुशल वतन वापसी के लिए मांडू के भाजपा विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने पहल की है. उन्होंने मामले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर झारखंड के 45 मजदूरों के वहां फंसे होने की जानकारी दी है. साथ ही मजदूरों के परिजनों के हालात से अवगत कराते हुए पीएम से मजदूरों की सकुशल वापसी कराने की मांग की है.
सऊदी अरब में फंसे मजदूरों की निगाहें सरकार पर टिकीः उधर, सऊदी अरब में फंसे झारखंड के मजदूरों की निगाहें वतन वापसी के लिए सरकार पर टिकी हुई है. अब देखना यह होगा कि मजदूरों की वापसी कब तक होती है. इधर, पीएम को लिखे पत्र में विधायक ने यह भी कहा गया है कि मजदूरों से सात महीने काम करा कर दो महीने का मजदूरी दी गई है. मजदूरी मांगने पर कंपनी के द्वारा मजदूरों को प्रताड़ित भी किया जा रहा है. इससे मजदूरों को जहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उनके परिजन परेशान रह रहे हैं.
विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने पीएम को लिखा पत्रःविधायक ने पत्र में यह भी लिखा है कि झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले के 45 मजदूर 2023 के मई महीने में मजदूरी करने सऊदी अरब गए थे. सभी मजदूर कॉमर्शियल टेक्नोलॉजीज प्लस कंपनी में मजदूरी करते हैं. यहां यह भी बता दें कि सऊदी अरब में फंसे मजदूरों ने पिछले दिनों वीडियो जारी कर वहां फंसे होने की बात कहते हुए केंद्र और राज्य सरकार से वतन वापसी में सहयोग की अपील की थी.
बगोदर विधायक ने की थी दूतावास में शिकायतः हालांकि मामले में इसके पूर्व बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने भारतीय दूतावास में मामले की शिकायत कराते हुए मजदूरों का बकाया मजदूरी का भुगतान कराते हुए सकुशल वापसी की मांग की थी.