झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः नदी के तेज बहाव में बहा युवक, तलाश जारी - गिरिडीह में नदी में डूबा युवक लापता

गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र में मछली पकड़ने गया एक युवक पानी के तेज बहाव के कारण नदी में बह गया. मामले के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चला.

man drowned in river
पीड़ित परिजन

By

Published : Sep 9, 2020, 2:07 PM IST

गिरिडीहः जिले के देवरी थाना क्षेत्र के खटौरी पंचायत अंतर्गत अमझर गांव में सोमवार को एक युवक के नदी में बह जाने का मामला सामने आया है. दरअसल नदी में मछली पकड़ने गया युवक पानी की तेज धार में बह गया. मामले के एक दिन बीत जाने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चला, जिससे उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-सांसद दीपक प्रकाश का हेमंत सरकार पर हमला, बोले-स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट

लापता युवक की तलाश जारी
सोमवार की दोपहर रामु बासके (35) गांव के ही झरी मुर्मू (40) और मनेल बासके (15) के साथ गांव से दो किलोमीटर दूर कुंडा नदी उर्फ सकरी नदी में मछली पकड़ने गया था. इसी दौरान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिसकी वजह से तीनों बहने लगे. इस दौरान झरी मुर्मू और मनेल बासके नदी में एक पेड़ पकड़कर अपनी जान बचा पाए. लगभग चार से पांच घंटे तक पानी में पेड़ से लगकर खड़े रहने के बाद आठ बजे नदी का जलस्तर घटने के बाद दोनों नदी से बाहर निकल पाए. नदी से निकलने के रात दस बजे गांव पहुंचकर झरी और मनेल ने रामु के परिवार के सदस्य और गांव के लोगों को रामू के नदी में बह जाने की जानकारी दी. जानकारी के बाद रामू के परिजन और ग्रामीण रामू बासके की तलाश में निकल पड़े. ग्रामीणों ने लगभग पंद्रह किलोमीटर तक तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details