झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः पैदल चल रहे शख्स को ट्रेलर ने कुचला, मौके पर मौत - गिरिडीह में सड़क हादसे में युवक की मौत

गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

man died in road accident in giridih
गिरिडीह में युवक की मौत

By

Published : Oct 16, 2020, 3:22 PM IST

गिरिडीह: जिला के सरिया थाना क्षेत्र के विवेकानंद रोड में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, मृतक का नाम सुनील डागा है. पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ पुलिस ने घटना में शामिल ट्रेलर को जब्त कर लिया है और चालक को भी गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-कोरोनाकाल के बीच दुर्गा पूजा में कोल कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, सीटू ने किया स्वागत

सड़क हादसे में युवक की मौत
सुनील डागा पैदल अपने घर की ओर जा रहे था. इसी दौरान राजधनवार की ओर से आ रहे ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मुख्य सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिससे सड़क पर जाम की स्थिति हो गयी. तत्काल सूचना पाकर सरिया पुलिस इंस्पेक्टर दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जाम को हटाया. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details