गिरिडीह: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के नागबाद पंचायत स्थित पुरनाडीह गांव में वज्रपात की चपेट में आने से बुंदु यादव नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.
गिरिडीह: आसमानी कहर ने ली एक की जान, परिवार में मातम - गिरिडीह में वज्रपात ने ली एक की जान
गिरिडीह में वज्रपात की चपेट में आने से बुंदु यादव नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.
ये भी पढ़ें-साइबर अटैक से नहीं घबराने की जरूरत, ऐसे दर्ज कराएं शिकायत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुंदू यादव शुक्रवार की शाम खेत में काम कर रहा था. इस दौरान बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए वह खेत से भागा. इसी दौरान अचानक वह वज्रपात की चपेट में आ गया. आनन-फानन में लोगों ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.