झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः अधेड़ ने शराब खरीदने के लिए पैसा न मिलने पर खाया कीटनाशक, हुई मौत - गिरिडीह में शराब खरीदने के लिए पैसा न मिलने पर कीटनाशक खाया

गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कीटनाशक खाकर जान दे दी है. घटना के पीछे शराब के लिए पैसा नहीं मिलने का कारण बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है.

गावां थाना.
गावां थाना.

By

Published : Jun 30, 2020, 6:04 AM IST

गिरिडीहः जिले के गावां थाना क्षेत्र के भेलवा के यदुनंदन वर्मा ने कीटनाशक का सेवन कर अपनी जान दे दी है. जानकारी के अनुसार मृतक शराब का सेवन करता था और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करता था. पैसे नहीं मिलने के कारण वह तनाव में रहता था. इसी तनाव के कारण यदुनंदन ने कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. नगर पुलिस ने सदर अस्पताल में मृतक के बेटे दिलीप प्रसाद का बयान दर्ज कर लिया. बयान में पुत्र ने तनाव के कारणों का खुलासा किया है. पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.

इसे भी पढ़ें-रांची: बच्चे की मौत के बाद मां ने कर ली खुदकुशी, मुहल्ले में पसरा मातम

कीटनाशक के सेवन से हुई मृत्यु
दिलीप का कहना है कि सोमवार के दिन वह खेत में मुंग तोड़ रहा था. इसी दौरान उसके पिता छटपटाने और उल्टी करने लगे. परिजनों के पूछने पर पिता ने बताया कि उन्होंने कीटनाशक का सेवन कर लिया है. इसके बाद बाइक से वह पिता को लेकर गावां अस्पताल पहुंचा. वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. एंबुलेंस से वह पिता को लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचा तो चिकित्सकों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया. उसका कहना है कि उसके पिता की मृत्यु कीटनाशक के सेवन से हुई है, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details