गिरिडीहः जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के मटरूखा के एक युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई है. युवक का शव गांव से डेढ़ किमी दूरी पर एक पेड़ पर लटका मिला. युवक इसी गांव के निवासी मिठू मंडल का 27 वर्षीय पुत्र आशीष मंडल था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
गिरिडीहः संदिग्ध परिस्थिति युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - गिरिडीह में पेड़ से लटका मिला शव
गिरिडीह में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका हुआ मिला है. मामले में पीड़ित परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
पीड़ित परिजन
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रशासन अलर्ट, मास्क नहीं पहनने पर दंडात्मक कार्रवाई
परिजनों का आरोप
घटना को लेकर मृतक के पिता का कहना है कि जमीन को लेकर उसका विवाद उसके भाई से चल रहा है. इसी विवाद के कारण उसके भाई ने जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद उसका पुत्र लापता हो गया और अब उसका शव मिला है. इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है.