गिरिडीह: लॉकडाउन का पालन करने के बजाए पुलिस से हीं उलझने वाले युवक को सरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक के खिलाफ सरिया थाना में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. गिरफ्तारी युवक का नाम मिक्कू साव है तथा वह धनबाद के हीरापुर का रहने वाला है.
गिरिडीह में लॉकडाउन का पालन करने का निर्देश देने पर पुलिस से उलझा था युवक, किया गया गिरफ्तार - गिरिडीह पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया
गिरिडीह में लॉकडाउन का पालन करने के बजाए पुलिस से ही उलझने वाले युवक को सरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक के खिलाफ सरिया थाना में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
सरिया थाना
थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर आर एन चौधरी के अनुसार लॉकडाउन को लेकर पुलिस की ओर से पेट्रोलिंग की जा रही थी. इसी बीच बैंक ऑफ इंडिया के सामने बगैर मास्क पहने कुछ लोग मजलिस लगाए हुए थे. पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग से रहने का निर्देश दिया, तब एक युवक पुलिस से उलझ गया. पुलिस के साथ दुर्व्यवहार तक करने लगा. बाद में पुलिस उसे गिरफ्तार कर ली.