झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में सहिया हत्याकांडः दूसरे के साथ बात करने से नाराज था पंकज, बेहोशी का इंजेक्शन देने के बाद की हत्या - Pachamba police station

गिरिडीह में सहिया की हत्या उसके दोस्त ने ही की थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी पंकज समेत दो आरोपियों को जमुआ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Sahiya murder case in Giridih
गिरिडीह में सहिया हत्याकांड

By

Published : Dec 28, 2021, 8:39 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 9:15 PM IST

गिरिडीहःसहिया हत्याकांड (Sahiya murder case in Giridih) को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका पुरुष दोस्त ही है. इसका खुलासा मंगलवार को जमुआ थाना की पुलिस ने किया है. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी समेत दो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कमरशाली गांव के रहने वाला पंकज राणा और जमुआ के कुरहोबिंदो के रहने वाला उमेश राणा शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में मिला था महिला का अधजला शव, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया

अपराधियों ने पहले सहिया को बेहोशी का इंजेक्शन दिया. इसके बाद हत्या की. हत्या के बाद शव को आल्टो कार में लादकर जमुआ के झारो नदी के किनारे कुरुमाटांड गांव के समीप जलाने का प्रयास किया गया था. गिरिडीह एसपी अमित रेणू ने बताया कि सहिया के कान का झुमका, मोबाइल बरामद करने के साथ साथ घटना में उपयोग किया गया आल्टो कार, बाइक, दास्तान, रस्सी, डब्बा और दो मोबाइल बरामद किया गया है.



12 घंटे में हुआ खुलासा

एसपी ने बताया कि सोमवार को महिला की अधजली लाश मिली थी. शुरुआती जांच में महिला की पहचान नहीं हो सकी थी. लेकिन कुछ घंटों के भीतर शव की पहचान कर ली गई. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खोरी महुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में जमुआ पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह, जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप दास और पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार को शामिल कर जांच शुरू की गई. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पंकज को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पूरे घटना से पर्दा उठ गया.

देखें पूरी खबर
दूसरे से बात करने पर हुआ विवाद

गिरफ्तार मुख्य आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. पंकज ने पुलिस को बताया कि सहिया के साथ उसका गहरा संबंध था. सहिया कुछ अन्य लोगों से खूब बात करती थी. यह हमें पसंद नहीं था. रविवार को महिला ने उसे फोन किया तो दिन के 11 बजे उससे मिलने उसके कमरे में गया. इस दौरान किसी का फोन आया. इसको लेकर विवाद शुरू हो गया. पंकज ने पुलिस को यह भी बताया कि पहले महिला को बेहोशी का इंजेक्शन दिया. इसके बाद प्लास्टिक की रस्सी से गला घोटकर मार दिया.

भतीजा के साथ शव को जलाया

पुलिस ने बताया कि दिन में सहिया की हत्या करने के बाद पंकज अपनी पत्नी को अपने घर कुरहोबिंदो पहुंचाया. इसके बाद अपने भतीजा उमेश को लेकर वापस शास्त्री नगर पहुंचा. उन्होंने कहा कि शव को कार में लादकर रात्रि 9-10 बजे गिरिडीह शहर से निकल कर झारो नदी के समीप पहुंचा और भतीजे के साथ मिलकर लाश को जलाने का प्रयास किया. वहीं दूसरी तरफ इस हत्याकांड से नाराज गांव के लोगों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान गिरिडीह बाईपास रोड को घंटों जाम किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.

Last Updated : Dec 28, 2021, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details