गिरिडीह: झारखंड सरकार के अपर आयुक्त रामचंद्र बर्णवाल ने बर्णवाल समाज को एकजुटता एवं विकास का सूत्र दिया है. उन्होंने कहा है कि समाज के विकास के लिए शिक्षा, संगठन एवं संघर्ष मूल मंत्र है. इसके बगैर समाज का विकास और एकजुटता संभव नहीं है. उन्होंने बर्णवाल समाज के राजनीति के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की जरूरत पर जोर दिया है. गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड में आयोजित महाराजा अहिवरन की जयंती समारोह में अपर आयुक्त ने ये बातें कही.
ये भी पढ़ेंःआपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री जगरनाथ महतो, देखने के लिए उमड़ी जनता की भीड़
बता दें कि प्रखंड के अटका में बर्णवाल समाज के द्वारा पहली बार महाराजा अहिवरन की जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में समाज से जुड़े महिला एवं पुरूष सहित विभिन्न दलों के नेता और अधिकारी शामिल हुए. बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम के दौरान बर्णवाल समाज को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया. कार्यक्रम में झारखंड सरकार के अपर आयुक्त रामचंद्र बर्णवाल के अलावा जदयू के केंद्रीय उपाध्यक्ष राजू बर्णवाल भी उपस्थित थे.
मुख्य अतिथि अपर आयुक्त रामचंद्र बर्णवाल ने कहा कि समाज को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है. इसके लिए तीन उद्देश्य शिक्षा, संगठन और संघर्ष पर उन्होंने जोर दिया है. उन्होंने आगे कहा है कि राजनीतिक क्षेत्र में बर्णवाल समाज को सशक्त होना होगा. तभी समाज के लोग आगे बढ़ सकते हैं. इसके लिए पार्टी की मर्यादा को तोड़ दें और देखें कि आपके लिए कौन काम कर रहा है और कौन खड़ा है वैसी पार्टी को साथ दें.
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के द्वारा महाराजा अहिवरन की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर की गई. अतिथियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान बर्णवाल समाज के बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभाएं भी निखरकर सामने आईं. बच्चियों ने अपने मनमोहक डांस से लोगों के दिल को जीत लिया.