बगोदर,गिरिडीह: विश्व भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने की ईश्वर से कामना की जा रही है. इसी कामना के साथ बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत में आयोजित पांच दिवसीय महामृत्युंजय जाप सह रूद्राभिषेक का समापन शनिवार को हो गया.
मुखिया बचिया देवी द्वारा महामृत्युंजय का जाप व रुद्राभिषेक अनुष्ठान का आयोजन किया गया था. मुखिया के आवास परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में पंचायत के लोगों ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया.
यह भी पढ़ेंःऑनलाइन होगा समस्याओं का निदान, 15 अगस्त को शिक्षा विभाग करेगा वेबसाइट लॉन्च
मुखिया ने बताया कि कोरोना महामारी से लोग तबाह हो चुके हैं. इस बीमारी का विदेशों में होने की बात सुनने को मिलता था, मगर अब तो इसका संक्रमण आसपास में भी शुरू हो गया है.
अनुष्ठान संपन्न करा रहे मनोज पांडेय ने कहा कि धार्मिक आयोजन के माध्यम से महामारी से मुक्ति दिलाने की कामना भगवान से की गई. उन्होंने कहा कि हमें भगवान पर भी भरोसा करना चाहिए. कोरोना से मुक्ति भगवान ही दिला सकते हैं.