गिरिडीह: अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की खुशी में श्रीराम कथा का आयोजन होगा. यह आयोजन शारदीय नवरात्र के समय होगा, लेकिन इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. इसे लेकर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ उमाकांतनंद सरस्वती गिरिडीह पहुंचे. महामंडलेश्वर के साथ मोदी मिशन के बंगाल प्रभारी विनोद सिन्हा भी मौजूद थे.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए महामंडलेश्वर उमाकांतनंद ने कहा कि दशकों के प्रतीक्षा के बाद जिस तरह अयोध्या ने भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण की परिकल्पना सार्थक हुई है, ठीक उसी तरह जल्द ही काशी और मथुरा की समस्या का हल निकलेगा. उन्होंने कहा कि दोनों मामला न्यायालय में है और पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द इसका फैसला आएगा. उन्होंने कहा कि सत्ता बदलने के साथ-साथ व्यवस्था भी बदलनी चाहिए, आजादी के 72 वर्ष बाद भी व्यवस्था में बहुत बदलाव नहीं आया है, भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी हावी है, महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है, पिछड़ा वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य करना होगा.