गिरिडीह: जिला में मंगलवार को बगोदर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गोत्सव का समापन हुआ. प्रतिमा विसर्जन को लेकर बगोदर बाजार सहित औंरा, बेको, अटका समेत जगहों पर मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर मां के जयकारे लगाए.
मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन
बालक गांव में भी आयोजित दुर्गोत्सव का समापन प्रतिमा विसर्जन के साथ विजयादशमी के दिन ही किया गया. शोभायात्रा के पूर्व सुहागिनों ने बगोदर दुर्गा मंदिर परिसर में सिंदूर की होली खेली और मां दुर्गा से सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद मांगा और तत्पश्चात शोभायात्रा निकाली गई. संपूर्ण बाजार में शोभा यात्रा भ्रमण करने के बाद स्थानीय लोग शिवाला पहुंचे, जहां प्रतिमा का विसर्जन किया गया.