झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पहले धारदार हथियार से वार कर युवक को किया लहुलुहान, फिर छीन ली लॉटरी में निकली रकम - Giridih News

गिरिडीह के शहरी इलाके में धारदार हथियार से वार कर छिनतई की घटना हो रही है. इस बार लॉटरी की रकम (Lottery money snatched Case In Giridih) को लेकर एक युवक पर धारदार हथियार से वार किया गया है और उसके पैसे छीन लिए गए. युवक इलाजरत है.

Lottery money snatched Case In Giridih
Lottery money snatched Case In Giridih

By

Published : Dec 18, 2022, 8:09 PM IST

देखें वीडियो


गिरिडीह: लॉटरी में उठी राशि को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है. युवक पर धारदार हथियार से वार किया गया. युवक को घायल करने के बाद उससे 58 हजार रुपए छीन लिए (Lottery money snatched Case In Giridih). यह घटना पचम्बा थाना इलाके के 6 नंबर के पास की है. घायल युवक नगर थाना इलाके के मछली मुहल्ला निवासी मो दानिश है. घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें:बैंककर्मी से छिनतई कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने धर दबोचा, किया पुलिस के हवाले

क्या है पूरी घटना :घायल युवक ने बताया कि उसने लॉटरी का टिकट खरीदा था. इस टिकट पर उसे 54 हजार रुपए मिले. शनिवार की रात को उसने रकम को रिसीव किया और पैसे को मोजे में डाल लिया. रकम लेकर वह रात में सोने के लिए भंडारीडीह स्थित नानी के घर जाने लगा. 6 नंबर के पास अचानक कुछ लड़कों ने घेर लिया और नशीला पदार्थ सुंघा दिया. इसके बाद उसे धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया.

घायल करने के बाद लॉटरी में मिले 54 हजार और उसके पास पहले से पॉकेट में रखे 4 हजार रुपया छीन लिए. बाद में उसे घटनास्थल के पास एक एक बाउंड्री के अंदर फेंक दिया गया. नशीला पदार्थ सुंघाने की वजह से वह बेसुध हो गया. दूसरे दिन रविवार को जब उसे होश आया तो उसने बाउंड्री के अंदर से आवाज लगाई. वह बाउंड्री का दरवाजा भी पीटने लगा. आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे और उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

पहले से की जा रही थी रेकी :बताया कि उसे जब से लॉटरी लगा तभी से कुछ लोग उसका पीछा कर रहे थे. लॉटरी का पैसा लेने के बाद अज्ञात लोग उसके आसपास मंडरा रहे थे. यह भी बताया कि उसके साथ मारपीट और छिनतई करनेवालों ने मुंह पर नकाब डाल रखा था.

पुलिस ने शुरू की जांच: इधर घटना की जानकारी पर पचम्बा थाना से सहायक अवर निरीक्षक राजीव सिंह अस्पताल पहुंचे. यहां पर पीड़ित युवक से बात की और पूरी घटना की जानकारी ली. इस दौरान परिजनों को यह भरोसा दिया गया कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details