गिरिडीहः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रहा है. एक ओर लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस द्वारा जहां रोड पर पहरा दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए गांवों में प्रचार गाड़ियों को दौड़ाया जा रहा है.
बगोदर, गिरिडीह में लॉकडाउन का अनुपालन कराने को लेकर बगोदर पुलिस प्रशासन द्वारा रोड पर पहरा दिया जा रहा है, जबकि पंचायतों में जागरूकता के लिए प्रचार गाड़ियां दौड़ रही हैं.
पुलिस प्रशासन द्वारा रोड पर चलने वाले लोगों व वाहन चालकों को घरों में रहने का निर्देश दिया जा रहा, जबकि बीडीओ के निर्देश पर पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण इलाकों में कोरोना को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार गाड़ियां दौड़ाई जा रही हैं.
खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी करने वालों को जेल
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण के लिए प्रदेश में किए गए लॉकडाउन के बाद खाद्य पदार्थों का कालाबाजारी और ऊंचे दामों पर बेचने का खेल भी शुरू हो गया है.