बगोदर,गिरिडीह: शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीजे साउंड लदी गाड़ी को जब्त करते हुए मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरिडीह में शादी समारोह में लॉकडाउन का उल्लंघन, डीजे जब्त
गिरिडीह में शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीजे साउंड लदी गाड़ी जब्त करते हुए मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- ममता वाहन घोटाले का आरोपी गिरफ्तार, पांच साल से था गिरफ्त से दूर
मामले में लड़की के पिता, डीजे संचालक, गाड़ी चालक सहित 30-40 अज्ञात के खिलाफ बगोदर थाना में लॉकडाउन उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोपालडीह में मोहन महतो के घर बारात आई है, डीजे बजाकर नाच-गान किया जा रहा. इसको लेकर सअनि रजनीश कुमार दलबल के साथ गांव पहुंचे. तब वह डीजे के साउंड पर मजमा लगाए 30-40 लोग देखे गए, पुलिस को सभी भागने लगे. इसी बीच चार लोगों को पकड़कर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.