गिरिडीह: जिले में लॉकडाउन के दौरान नियम का उल्लंघन करने वाले रेस्टोरेंट और होटलों पर गिरिडीह जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. शहर के 9 होटलों को सील कर दिया गया है.
लॉकडाउन का उल्लंघन
गिरिडीह: जिले में लॉकडाउन के दौरान नियम का उल्लंघन करने वाले रेस्टोरेंट और होटलों पर गिरिडीह जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. शहर के 9 होटलों को सील कर दिया गया है.
लॉकडाउन का उल्लंघन
गिरिडीह में कोविड 19 को देखते हुए होटलों में ठहराने, रेस्टोरेंट और ढाबा में बैठाकर खिलाने पर प्रतिबंध है. इस प्रतिबंध के बावजूद गिरिडीह के शहरी इलाके में संचालित होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा में बैठाकर खिलाने का काम जारी है. इसकी जानकारी मिलने पर डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान शहर के एक दर्जन होटल, रेस्टोरेंट, मिष्ठान भंडार और ढाबा में छापेमारी की गई. इस दौरान 9 होटलों में बैठाकर भोजन करवाया जा रहा था. इन प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-चतरा में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई में 3 गिरफ्तार, सीएम ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश
परोसी जा रही थी शराब
शुक्रवार की देर शाम को चले इस अभियान के नेतृत्व प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाज अहमद कर रहे थे. सैयद रियाज ने बताया कि इन होटलों को अगले पांच दिनों के लिए सील किया है. प्रशिक्षु आईएएस ने बताया कि जांच के क्रम में एक होटल में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी. ऐसे में आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्रशिक्षु आईएएस ने बताया कि जिन प्रतिष्ठानों को सील किया गया है, उनमें होटल निखर, होटल अशोका, वाटिका, नटराज, कावेरी प्रमुख रूप से शामिल है.