झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के हरिहरधाम मंदिर के आसपास छलकते हैं देसी जाम, पुलिस के कंट्रोल से बाहर

गिरिडीह के बगोदर स्थित हरिहरधाम के आस-पास धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है. शराब विक्रेता धड़ल्ले से खुलेआम शराब बेचते हैं. पुलिस भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है.

Liquor sale around Harihardham temple of Giridih
Liquor sale around Harihardham temple of Giridih

By

Published : Jul 10, 2022, 8:45 PM IST

Updated : Jul 10, 2022, 9:04 PM IST

गिरिडीहः दो जिलों के दो थाना के बॉर्डर का फायदा उठाकर शिव मंदिर हरिहरधाम के आसपास इन दिनों अवैध रुप से महुआ शराब की खरीद- बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. मंदिर के आसपास लोगों के बीच धड़ल्ले से शराब परोसी जा रही है. वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंच रहे लोग भी इसका सेवन भी कर रहे हैं.

शराब का सेवन करने के बाद लोगों द्वारा कभी- कभार लोगों द्वारा शोर- शराबा भी किया जाता है. इधर अवैध रुप से लोगों के बीच शराब परोसे जाने की सूचना दोनों थानों के पुलिस को भी है. मगर पुलिस इस पर गंभीरता नहीं दिखाती है. बगोदर पुलिस के द्वारा दो दिन दिन पूर्व शराब बेचने वालों को खदेड़ा जरूर गया था. पुलिस के द्वारा खदेड़े जाने के बावजूद शराब बेचने वाले अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं.

देखें पूरी खबर

बता दें कि बगोदर- विष्णुगढ़ थाना बॉर्डर पर शिव मंदिर हरिहरधाम स्थित है. जमुनिया नदी बॉर्डर है. नदी के उस पार विष्णुगढ़ और नदी के इस पार बगोदर है. इसी का फायदा उठाकर यहां अवैध रुप से महुआ शराब की खरीद-बिक्री की जाती है. इस धंधे में महिलाएं भी शामिल हैं.

बता दें कि बगोदर प्रखंड मुख्यालय से दो किमी की दूरी पर स्थित है शिव मंदिर हरिहरधाम. मंदिर की ऊंचाई 65 फीट है जो शिव लिंगाकार है. यह मंदिर इलाके लिए विख्यात है. यहां सालों भर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रहती है. यहां शादी रचाने दूर- दूर से वर- वधु और उनके परिजन पहुंचते हैं. इससे वैवाहिक मुहूर्तों में यहां 24 घंटे चहल- पहल रहती है.

Last Updated : Jul 10, 2022, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details