झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

10 दिनों से प्रधान डाकघर में फेल है लिंक, ग्राहक परेशान, कर रहे हंगामा - गिरिडीह जिला के न्यूज़

गिरिडीह में प्रधान डाकघर में पिछले दस दिनों से लिंक फेल है. दस दिनों से लगातार डाकघर का चक्कर लगा कर थक जाने के बाद शुक्रवार को लोगों के सब्र का बांध टूट गया और लोगों ने प्रधान डाकघर में आकर हंगामा करना शुरू कर दिया.

प्रधान डाकघर में दस दिनों से  लिंक फेल
Link has failed in Giridih's head post office

By

Published : Dec 27, 2019, 11:57 PM IST

गिरिडीह:शहर के गांधी चौक स्थित प्रधान डाकघर में पिछले दस दिनों से लिंक फेल रहने से जिले भर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डाकघर में न तो स्पीड पोस्ट हो रहा है और न ही लोगों के जमा पैसे की लेन-देन ही हो पा रहा है. दस दिनों से लगातार डाकघर का चक्कर लगा कर थक जाने के बाद शुक्रवार को लोगों के सब्र का बांध टूट गया और लोगों ने प्रधान डाकघर में आकर हंगामा करना शुरू कर दिया.

देखें पूरी खबर

पैसे की निकासी
लोगों ने बताया कि प्रधान डाकघर में पिछले 18 दिसंबर से लिंक फेल है. सर्वर नहीं रहने के कारण पोस्ट ऑफिस में किसी भी तरह का ऑनलाइन काम नहीं हो पा रहा है, जिससे लोग काफी परेशान है. इस बाबत पोस्ट ऑफिस में पैसे की निकासी करने के लिए पिछले दस दिनों से डाकघर का चक्कर काट रहे लोगों ने बताया कि दस दिनों से उन्हें रोजाना डाकघर से लौटा दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-पलामू में BJP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच लगातार हिंसक झड़प जारी, एक-दूसरे पर लगा रहे हैं कई गंभीर आरोप

नहीं हो रहा कोई सकारात्मक पहल
लोगों को कभी यह कहकर टाल दिया जाता था कि अभी कर्मचारी चुनावी डयूटी पर है तो कभी मतगणना की बात कह कर टाल दिया गया, लेकिन अब चुनाव खत्म होने के बाद भी डाकघर में व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है. लिंक फेल की समस्या जस की तस बनी हुई है. लोगों ने बताया कि किसी के परिजन अस्पताल में भर्ती हैं तो किसी अन्य काम से पैसे की दरकार है, लेकिन डाकघर से पैसे की निकासी हो ही नहीं रही है और विभाग कोई सकारात्मक पहल नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज में बहेगी दूध की नदी! 38 करोड़ रुपए होंगे खर्च

लिंक फेल रहने से लोग परेशान
इस बाबत सहायक डाक अधीक्षक जगदीश सिंह ने बताया कि लिंक फेल रहने से सब परेशान हैं. विभाग का भी कई काम ठप पड़ा हुआ है. इस समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. हमारी एक टीम इस समस्या के समाधान के लिए लगातार वरीय अधिकारियों और टेक्निकल विभाग के संपर्क में है. रांची ऑफिस से भी संपर्क किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां का नेटवर्क तीन अलग-अलग स्थानों से कनेक्ट है, जिसमें रांची से लेकर चेन्नई तक से ऑपरेट किया जाता है. हमारे यहां सर्वर में फॉल्ट आया है, लेकिन जल्द ही इस गड़बड़ी को ठीक कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details