गिरिडीह:कोरोना संक्रमितों की बड़ी संख्या से गिरिडीह जिले मेंजीवन रक्षक दवाओं की मांग बढ़ गई थी. इससे कई स्थानों से दवा नहीं मिलने की शिकायत प्रशासन को मिली थी. इससे सबक लेकर जिला प्रशासन, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ड्रग एसोसिएशन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से निगरानी शुरू की. इसका अच्छा नतीजा निकला और गिरिडीह जिले में दवाओं की किल्लत खत्म हो गई है. मरीजों और तीमारदारों को जरूरी सभी दवाएं समय पर मिल रहीं हैं.
इसे भी पढे़ं:कोरोना इफेक्टः किराए पर वाहन चलाने वालों पर दोगुनी मार, फाइनेंसर लगातार EMI का बना रहे दबाव
इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन और राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना या उससे जुड़े लक्षणों को देखते हुए जरूरी जीवन रक्षक दवाओं की सूची भी जारी की थी. जिन दवाओं की सूची विश्व स्वास्थ्य संगठन और राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया था, उसकी जिले में मांग बढ़ गई है. इधर इन दिनों गांवों में कोरोना के साथ-साथ टायफाइड भी कहर बरपा रहा है, जिसके कारण टायफायड से बीमार लोगों को ठीक करने के लिए जरूरी दवा की खपत भी बढ़ गई है. इससे दवाओं की किल्लत हो गई था. इसी के साथ कई जगह कालाबाजारी की भी शिकायत मिली थी. इसी को लेकर जिला प्रशासन ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इसको लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा के ओर से टीम गठित की गई है. टीम बारीकी से दवा दुकानों का निरीक्षण कर रही है, ताकि वे ब्लैक मार्केटिंग न कर सकें. इन सबके कारण गिरिडीह में जीनवरक्षक दवाओं की कमी दूर हो गई है.