झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Lathi Charge In Giridih: गिरिडीह में लाठी चार्ज, अवैध निर्माण तोड़ने पहुंचे प्रशासन का विरोध करने पर हुई कार्रवाई - Jharkhand news

गिरिडीह में जमीन अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ा. जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए लाठीचार्ज किया.

Lathi Charge In Giridih
Lathi Charge In Giridih

By

Published : Jul 13, 2023, 2:04 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह: सीसीएल की जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे लोग किसी भी तरह से मानने के लिए तैयार नहीं थे. लोगों के नहीं मानने के बाद प्रशासन सख्त हो गया और लाठी भांजनी पड़ी. प्रशासन की सख्ती के बाद लोग हटे और एक मकान को ध्वस्त कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:Jamshedpur News: नक्शा विचलन कर अवैध निर्माण को तोड़ने का उपायुक्त ने दिये निर्देश, राजस्व संग्रहण पर भी जोर

बताया जाता है पपरवाटांड के पास सीसीएल की जमीन है. इसी जमीन पर कोर्ट कर्मियों और न्यायिक अधिकारियों के लिए आवास बनना है. इसके लिए सीसीएल ने जिला प्रशासन को जमीन दी है. हालांकि यहां पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से निर्माण कर रहे रहे थे. इसी निर्माण को तोड़ने के लिए गुरुवार को एसडीएम विशालदीप खलखो, सीओ रविभूषण, थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, अंचल निरीक्षक जितेंद्र कुमार के अलावा सीसीएल के अधिकारी अनिल पासवान, शम्मी कपूर, सीसीएल सुरक्षा विभाग के नकुल नायक पहुंचे.

जब प्रशासन की टीम अवैध निर्माण को हटाने के लिए वहां पहुंची तो लोगों ने इसका विरोध किया. जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की. हालांकि उनके लाख समझाने के बाद भी वे लोग मामने के लिए तैयार नहीं हुए. जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई और हल्का बल प्रयोग करते हुए वहां विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी. प्रशासन के लाठीचार्ज में कुछ लोगों को हल्की चोटें आईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details