गिरिडीह: जिले के बनियाडीह में सीसीएल पानी टंकी से सटे इलाके में भू-धंसान (landslide) की घटना हुई है. इस घटना में जमीन का बड़ा हिस्सा धंस गया है. घटना के बाद क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब पानी टंकी के जमींदोज होने का भी खतरा बन गया है.
इसे भी पढे़ं:उफान पर नदियां: जब जलमग्न हुआ बालू से लदा ट्रैक्टर... जानिए फिर क्या हुआ
आवाज के साथ धंसी जमीन
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, बारिश के बीच गुरुवार की दोपहर अचानक आवाज के साथ धंसान हो गया, आवाज सुनकर कई लोग मौके पर पहुंचे तो देखा जमीन का बड़ा हिस्सा धंस गया है.
कोयला का अवैध खनन बना कारण
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर जमीन धंसने की घटना हुई है, उस इलाके में कोयला का अवैध खनन वर्षों से चलता आ रहा है, इस अवैध खनन के कारण सीसीएल के अस्पताल और आसपास के क्वार्टर में दरार भी आ चुकी है. लोगों ने कहा कि कोयला के अवैध खनन के कारण पानी टंकी और अस्पताल जमींदोज हो सकता है, लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है, इसे लेकर कई बार शिकायत भी की गई है.
इसे भी पढे़ं:हड़बड़ी में सड़क निर्माण में गड़बड़ी, भाकपा माले ने की कार्रवाई की मांग
खदान में लगी है आग
गिरिडीह के इसी क्षेत्र में संचालित अवैध कोयला खदान में आग लगी है. बारिश के समय इस क्षेत्र से धुआं उठता भी दिखाई पड़ता है, जिससे लोगों में खौफ का माहौल है. आए दिन इस क्षेत्र में कहीे जमीन फटने की तो कहीं आग लगने की घटना घटते रहती है.