झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: मिट्टी धंसने से पोकलेन जमींदोज, कोई जनहानि नहीं - गिरिडीह में खदान में हादसा

गिरिडीह के द्वारपहरी में बंद पड़ी पत्थर खदान में अचानक मिट्टी धंस जाने से पोकलेन मशीन जमींदोज हो गई. हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की मानवीय क्षति नहीं हुआ. मजदूर काम छोड़ खदान से बाहर आ गए.

पोकलेन जमींदोज
पोकलेन जमींदोज

By

Published : Apr 16, 2021, 4:17 AM IST

गिरिडीह: बिरनी थाना क्षेत्र के द्वारपहरी में बंद पड़ी पत्थर खदान को चालू करने की प्रक्रिया के दौरान गुरुवार को शाम में अचानक मिट्टी धंस जाने से पोकलेन मशीन जमींदोज हो गई. हालांकि घटना में किसी के जान-माल का नुकसान नहीं पहुंचा है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ेंःतालाब से आई तब्दीलीः सिंचाई का बना साधन, गांव के लोगों को मिल रहा रोजगार

बताया जाता है कि गुरुवार को मजदूर खदान में काम करने उतरे और 11 बजे खाना खाने के लिए खदान से बाहर आए. इसी बीच कुछ मिट्टी धंसी तो मजदूरों को खदान की मिट्टी धंसने का अंदेशा हुआ. नतीजतन सभी मजदूर काम छोड़ खदान से बाहर आ गए.

इसी दौरान शाम 5 बजे अचानक तेज आवाज के साथ मिट्टी धंस गई और खदान की पोकलेन मशीन पूरी तरह से जमींदोज हो गयी. माइंस के मुंशी दीपक कुमार ने बताया गया कि सुबह से हल्की हल्की मिट्टी धंस रही थी. मिट्टी को धंसता देखकर मजदूर खदान में काम करने नहीं उतरे थे.

जिसके कारण कोई बड़ी घटना नहीं घटी. पोकलेन मशीन पर मिट्टी गिरी हुई है जिसे हटाकर मशीन को निकाला जाएगा. खदान लंबे समय से थी. खदान को पुनः चालू करने के लिए कुछ दिनों से खदान में जमा पानी व मिट्टी की सफाई की जा रही थी कि इसी बीच घटना घट गई. वहीं खदान संचालक राजू मेहता ने कहा कि खदान लीज पर है

ABOUT THE AUTHOR

...view details