सरकारी नोटिस के साथ ग्रामीणों का प्रदर्शन, उचित मुआवजे की है मांग - ईटीवी झारखंड
सोमवार को गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में अटका के भू-रैयतों ने प्रदर्शन किया. सरकारी नोटिस के साथ इनलोगों ने प्रदर्शन किया. भू-रैयत सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
प्रदर्शन करते हुए भू-रैयत
गिरिडीहः बगोदर प्रखंड में अटका के भू- रैयतों ने सरकारी नोटिस के साथ प्रदर्शन किया. कृषि भूमि को आवासीय भूमि में परिणत करने की मांग करते हुए मुआवजा भुगतान की भी मांग की गई.
क्या है पूरा मामाला
भू-रैयतों ने कहा है कि जीटी रोड चौड़ीकरण के लिए बगोदर प्रखंड के 28 गांवों में जीटी सड़क किनारे की जमीन अधिग्रहण कर लिया गया है. लेकिन अटका हीं एक गांव है जहां सड़क किनारे की जमीन को सर्वे में कृषि भूमि के रूप में दिखाकर मुआवजा भुगतान के लिए नोटिस भेजा दिया गया है. अन्य गांवों की ही तरह अटका में भी जीटी रोड के किनारे की जमीन को आवासीय जमीन में परिणत करते हुए प्रभावित भू- रैयतों को मुआवजा दिया जाए.