झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरीडीह में मजदूरों को काम के बदले नहीं मिली मजदूरी, भाकपा माले ने दी आंदोलन की चेतावनी - भाकपा माले

गिरिडीह में मजदूरों को काम के बदले मजदूरी नहीं देने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर भाकपा माले ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

labours in Giridih did not get wages in lieu of work
गिरीडीह में मजदूरों को काम के बदले नहीं मिली मजदूरी

By

Published : Apr 25, 2020, 10:33 PM IST

गिरिडीह: लॉकडाउन के बाद से मजदूर कई तरह की परेशानी झेल रहे हैं. कई मजदूरों की नौकरी चली गयी है तो कइयों को काम के बदले मजदूरी का भुगतान भी नहीं मिल रहा है. ऐसा ही मामला गिरिडीह के चतरो स्थित बालमुकुंद फैक्ट्री से भी सामने आया है. यहां के दो दर्जन मजदूरों ने भाकपा माले से संपर्क कर उन्हें बकाया मजदूरी दिलवाने की मांग की है. मजदूरों की ओर से जिला प्रशासन को भी आवेदन दिया गया है. मजदूरों ने बताया कि उनके ठेकेदार ने मकान मालिक से कहकर उनके डांड़ीडीह स्थित किराए के मकान को भी खाली करने को कह दिया है.

मकान मालिक से किसी तरह आग्रह करके वे अभी तक रह रहे हैं, ठेकेदार ने 14 अप्रैल के बाद उनका राशन भी बंद कर दिया है. भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव और गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने बालमुकुंद के उन सभी मजदूरों की 2 माह की बकाया मजदूरी का भुगतान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उक्त सभी मजदूरों के समक्ष फिलहाल खाने-पीने की भी दिक्कत उत्पन्न हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details