गिरिडीहः जिले के सरिया थाना क्षेत्र के चिचाकी के प्रवासी मजदूर बोधी महतो की सड़क दुर्घटना में रविवार रात यूपी में मौत हो गयी. सोमवार को मृतक मजदूर का पोस्टमार्टम बरेली अस्पताल में करवाया गया. मंगलवार को दोपहर तक शव घर आने की संभावना है.
गिरिडीह के प्रवासी मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत, UP में हुआ हादसा - गिरिडीह के मजदूर को यूपी में अज्ञात वाहन ने लिया चपेट में
गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र के चिचाकी के प्रवासी मजदूर बोधी महतो की सड़क दुर्घटना में रविवार रात में यूपी में मौत हो गयी. सोमवार को मृतक मजदूर का पोस्टमार्टम बरेली अस्पताल में करवाया गया. मंगलवार को दोपहर तक शव घर आने की संभावना है.
प्रवासी मजदूरों के हितार्थ कार्य करनेवाले भाकपा माले नेता पवन महतो ने बताया कि मृतक बोधी महतो स्टार लाइट ट्रांसमिशन लाइन कंपनी में ओपीजी का काम करता था. वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पीएम के अपील पर बोधी महतो अपने मकान मालिक और सहयोगी मजदूर साथियों के साथ मोमबत्ती जुलूस में पांच अप्रैल रविवार की रात में घर से निकला था.
इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में बोधी महतो और मकान मालिक आ गए. जहां बोधी महतो की मौके पर ही मौत हो गयी और मकान मालिक घायल हो गए.माले नेता पवन महतो ने सरकार से मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये आपदा सहायता के तहत मुआवजा राशि देने की मांग की है.