झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के प्रवासी मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत, UP में हुआ हादसा - गिरिडीह के मजदूर को यूपी में अज्ञात वाहन ने लिया चपेट में

गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र के चिचाकी के प्रवासी मजदूर बोधी महतो की सड़क दुर्घटना में रविवार रात में यूपी में मौत हो गयी. सोमवार को मृतक मजदूर का पोस्टमार्टम बरेली अस्पताल में करवाया गया. मंगलवार को दोपहर तक शव घर आने की संभावना है.

labour from giridih died in road accident in uttar pradesh
फाइल फोटो

By

Published : Apr 6, 2020, 9:37 PM IST

गिरिडीहः जिले के सरिया थाना क्षेत्र के चिचाकी के प्रवासी मजदूर बोधी महतो की सड़क दुर्घटना में रविवार रात यूपी में मौत हो गयी. सोमवार को मृतक मजदूर का पोस्टमार्टम बरेली अस्पताल में करवाया गया. मंगलवार को दोपहर तक शव घर आने की संभावना है.

प्रवासी मजदूरों के हितार्थ कार्य करनेवाले भाकपा माले नेता पवन महतो ने बताया कि मृतक बोधी महतो स्टार लाइट ट्रांसमिशन लाइन कंपनी में ओपीजी का काम करता था. वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पीएम के अपील पर बोधी महतो अपने मकान मालिक और सहयोगी मजदूर साथियों के साथ मोमबत्ती जुलूस में पांच अप्रैल रविवार की रात में घर से निकला था.

इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में बोधी महतो और मकान मालिक आ गए. जहां बोधी महतो की मौके पर ही मौत हो गयी और मकान मालिक घायल हो गए.माले नेता पवन महतो ने सरकार से मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये आपदा सहायता के तहत मुआवजा राशि देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details