गिरिडीहः पचंबा थाना क्षेत्र के जोरबाद गांव के निर्माणाधीन मकान से एक मजदूर का शव बरामद किया गया है. मृतक मुफस्सिल थाना इलाके के पपरवाटांड निवासी 28 वर्षीय मनोज दास था. घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु की है. पुलिस ने जब शव को देखा तो पाया कि मृतक के मुंह से झाग निकल रहा है. पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा मजदूर की मौत कैसे हुई है इसकी जांच चल रही है.
गिरिडीहः संदिग्ध परिस्थिति में मजदूर की मौत, निर्माणाधीन मकान में मिला शव - निर्माणधीन मकान में मजदूर की लाश मिली
गिरिडीह में एक मजदूर की लाश निर्माणाधीन भवन से मिली है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच कर रही है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना इलाके के पपरवाटांड निवासी 28 वर्षीय मनोज दास के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में विस्फोटक के साथ युवक गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
ऐसे में यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि शायद जहरीले पदार्थ से ही मनोज की मौत हुई थी. घटना को लेकर मृतक के भाई छोटू का कहना है कि एक महीने से मृतक की पत्नी मायके में है. जबकि पिछले एक सप्ताह से उसका भाई घर छोड़कर जोरबाद में ही रह रहा था. वहीं मृतक के साथ काम करनेवाले मजदूर गोपी ने कहा कि मनोज शराब के नशे में आया और जमीन पर गिर गया. जब उसने पूछा तो मनोज ने कहा कि उसने काफी नशा कर लिया है इसलिए वह सो रहा है. इसके बाद मनोज नहीं उठा.